majhi ladki bahin yojana 2024

Meri Ladli Behena Yojana 2024

”मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना” (Maharashtra Mukhyamantri Ladki Bahin Yojana 2024) एक सरकारी योजना है जो महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि राज्य की गरीबी रेखा से ऊपर के परिवारों की लड़कियों के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना। इसके तहत, Majhi Ladki Bahin Yojana 2024 के अंतर्गत गरीबी रेखा से ऊपर के वार्षिक आय के परिवारों की सभी बालिकाओं को आर्थिक सहायता दी जाती है। यह योजना इन बच्चियों की शिक्षा, पोषण, स्वास्थ्य सेवाओं और उनकी सामाजिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण रूप से मदद करती है।

Majhi Ladki Bahin Yojana 2024 Online Apply

महाराष्ट्र राज्य के महिलाओ मे अॅनिमिया का प्रमाण 50 प्रतिषत से अधिक हैं। तथा राज्य में श्रम बल सर्वेक्षण के अनुसार पुरुषों का रोजगार प्रतिशत 59.10 प्रतिशत और महिलाओं का प्रतिशत 28.70 प्रतिशत इतना ही है। इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए महिलाओं के आर्थिक एवं स्वास्थ्य स्थिति में सुधार लाना आवश्यक है। इस बात को ध्यान मे रखते महाराश्ट्र की राज्य सरकार ने ‘‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण’’ नामक योजना को 28 जुन 2024 को मंजुरी दे दी है।

Majhi Ladki Bahin Yojana 2024 योजना का उद्देश्य

(1) राज्य में महिलाओं एवं बालिकाओं को पर्याप्त सुविधाएँ उपलब्ध कराकर रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देना।
(2) उनका आर्थिक एवं सामाजिक पुनर्वास करना।
(3) राज्य की जनता को स्वावलंबी, स्वावलंबी बनाना।
(4) राज्य में महलों और लड़कियों के सशक्तिकरण को बढ़ावा देना।
(5) महिलाओं और उनके आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण संबंधी स्थिति में सुधार करना।

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना का स्वरूप

पात्रता अवधि के दौरान प्रत्येक पात्र महिला के पास अपने आधार कार्ड से लिंक प्रत्यक्ष लाभ अंतरण सक्षम बैंक खाते में 1,500/- प्रति माह रकम दी जाएगी। इसके अलावा केंद्र/राज्य सरकार की अन्य वित्तीय लाभ योजनाओं के माध्यम से भी यदि लाभ 1,500/-रुपये से कम है, तो इसमेसे अंतर राशि का भुगतान इस योजना के तहत पात्र वेतन के रूप में किया जाएगा।

किन महिलाओ को मिलेगा लाभ

महाराष्ट्र राज्य में 21 से 60 वर्ष के आयु वर्ग में आने वाले विवाहित, तलाखषुदा, विधवा एवं निराधार महिला।

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना 2024 के लिए कौन पात्र हैं?

(1) लाभार्थी को महाराष्ट्र राज्य का निवासी होना चाहिए।
(2) राज्य की विवाहित, विधवा,तलाखषुदा एवं निराधार महिला।
(3) 21 वर्ष और अधिकतम आयु 60 वर्ष पूरी होने तक।
(4) उक्त योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों के पास एक बैंक खाता होना चाहिए है ।
(5) लाभार्थी परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Majhi Ladki Bahin Yojana

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना 2024 के लिए कौन पात्र नहीं हैं?

(1) जिसकी पारीवारीक आय प्रतिवर्श 2.50 लाख रूपये से अधिक हो।
(2) जिसके परिवार का कोई सदस्य आयकर दाता हो।
(3) जिनके परिवार का सदस्य केंद्र/राज्य सरकार में कर्मचारी, केंद्र/राज्य सरकार के तकनीकी संस्थानों में कार्यरत विभाग/उपक्रम/बोर्ड/स्थानिक संस्था मे कार्यरत या फिर निवृत्तीवेतन/पेंन्षन ले रहे है।
(4) उक्त लाभार्थी द्वारा शासन के अन्य विभागों में क्रियान्वित वित्तीय योजना के माध्यम से 1500/- रूपये से अधिक का लाभ उठा चुके हैं।
(5) जिनके परीवार मे विदयमान अथवा पूर्व सांसद या विधायक हैं।
(6) जिनके परिवार के सदस्य भारत सरकार और राज्य सरकार के बोर्ड/निगम/उपक्रम के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/निदेशक/सदस्य है।
(7) जिनके परिवार के सदस्यों के पास संयुक्त रूप से पांच एकड़ से अधिक कृषि भूमि है।
(8) अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर चार पहिया वाहन (ट्रैक्टर को छोड़कर) पंजीकृत हैं।

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज 

  • लाभार्थी महिला का आधार कार्ड
  • महाराष्ट्र राज्य निवास प्रमाण पत्र, महाराष्ट्र जन्म प्रमाण पत्र।
  • सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी परिवार के मुखिया का आय प्रमाण पत्र।
  • बैंक खाता पासबुक के पहले पृष्ठ की ज़ेरॉक्स कॉपी।
  • पासपोर्ट आकार की तस्वीर
  • सिद्ध पत्रिका (राशन कार्ड)
  • योजना के नियमों और शर्तों का पालन करने का वचन।

Maharashtra Ladaki Bahin Yojana form

Maharashtra Ladaki Bahin Yojana form आपको Maharashtra Ladaki Bahin Yojana portal पर जाकर आपको इस योजना का आवेदन पत्र भरना होगा।

Ladli Behna Yojana online Form 2024: महाराष्ट्र में ‘मेरी लाडली बहन योजना’ के तहत महिलाओं को प्रति माह 1500 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. इसके लिए अब सरकारी कार्यालय में जाकर फॉर्म भरने के बजाय ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा भी उपलब्ध है.

Majhi Ladki Bahin Yojana 2024 ‘ का पीडीएफ फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना आवेदन करने का लास्ट डेट क्या हैं?

मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना महाराष्ट्र सरकार द्वारा हाल ही में घोषित की गई योजना है। यह पात्र महिलाओं को ₹1,500 का मासिक भत्ता प्रदान करती है। अधिक आवेदनों की उच्च संख्या के कारण, सरकार ने Majhi Ladki Bahin Yojana Online Apply की अंतिम तिथि 15 जुलाई से बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी है।

4 thoughts on “मुख्यमंत्री लाड़की बहिन योजना 2024। Maharashtra Ladki Bahin Yojana । Ladli Behena Scheme”
  1. Real Results, Real Customers, Real Success: Don’t just take our word for it! Businesses across industries are experiencing phenomenal results with Contact Form Leads’ bulk submissions.

    Our proven method of bulk contact form submissions generates a flood of qualified leads, sparking conversations and driving sales. Join the growing number of satisfied users who are amplifying their success with us.

    Start now for just $9 today and see the difference for yourself!

    ++ Check now: https://bit.ly/bulksubmussions

    Unsubscribe here if you don’t want to get these awesome deals: https://bit.ly/listunsubscribe
    60 Rue Cazade, Dunkerque, CENTRE, US, 59240

  2. I do believe all the ideas youve presented for your post They are really convincing and will certainly work Nonetheless the posts are too short for novices May just you please lengthen them a little from subsequent time Thanks for the post

  3. Nice blog here Also your site loads up very fast What host are you using Can I get your affiliate link to your host I wish my site loaded up as quickly as yours lol

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *