Lokesh cinematic universe (LCU), vikram 3, kaithi 2, mayavi

Lokesh cinematic universe (LCU) एक तमिल भाषी एक्शन थ्रिलर फिल्मों का एक cinematic universe है जिसके निर्माता है लोकेश कनगराज| लोकेश के cinematic universe में अभी तक 2 फिल्मे आ चुकी है| kaithi जो 2019 में रिलीज़ हुई थी और दूसरी vikram जो 3 जून 2022 में रिलीज़ हुई थी| vikram 2022 तमिल फिल्म franchise की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी|

Lokesh cinematic universe (LCU), vikram 3, kaithi 2, mayavi
Lokesh cinematic universe (LCU)

Cinematic Universe movies of Lokesh Kanagaraj

लोकेश कनगराज बताते है की पहली फीचर फिल्म मनागरम के बाद से ही उन्होंने सोच लिया था की वो एक भारतीय cinematic universe बनाना चाहते थे| वो अपनी फिल्मो का विस्तार करना चाहते थे जिसमे कई फिल्मे और उनके कलाकार एक साथ जुड़े हो| फिर उन्होंने इसकी शुरुआत की kaithi movie से की| लोकेश कनगराज बताते है की kaithi movie की की प्रोडक्शन के दोरान ही उन्होंने एक एक्सपेरिमेंट करने का सोचा और उन्होंने kaithi film की कहानी को ख़त्म न करके उसे आगे के लिए खुल्ला छोड़ दिया , ताकि वो भी अपना, अपनी फिल्मो के साथ एक cinematic universe बना सके|

vikram 1986 के राइट्स Raaj Kamal Films International और Dream Warrior Pictures के पास थे, तो लोकेश कनगराज ने Raaj Kamal Films International से बात करके vikram 2022 को kaithi फिल्म में शामिल किया था| और अब दोनों मिलकर आगे के Lokesh cinematic universe (LCU) पर साथ काम करेंगे| जिसमे kaithi 2 vikram 3 जैसी फिल्मे होंगी| नारायण इकलोते ऐसे बड़े एक्टर है जिनका दोनों फिल्मो में बड़ा अहम् रोल है| चूंकि विक्रम 2022 agent vikram 1986 के चरित्र को जारी रखता है, इसीलिए विक्रम 1986 को भी LCU में शामिल किया गया है।

Also Read:-

Big 6 Cinematic Universe movies of Lokesh Kanagaraj

Thalapathy 67: Vijay

Vikram 3 Movie और Kaithi 2 Movie के बाद वर्तमान में, लोकेश कनगराज कॉलीवुड स्टार विजय के साथ अपने अगले प्रोजेक्ट की स्क्रिप्ट तैयार करने में व्यस्त हैं। कुछ महीने पहले खबर आई थी कि लोकेश कनगराज ने विजय की फिल्म में villain की भूमिका के लिए एक और कॉलीवुड स्टार धनुष से संपर्क किया था। अब Thalapathy 67 की नई अपडेट ये है की इस फिल्म में एक या 2 नही पुरे 6-6 खलनायकों की भूमिका निभाने की योजना बना रहे हैं। यानी जैसे warner brothers के dc universe में जैसे suicide squad थी, ठीक उसी तरह लोकेश भी सिर्फ villains को लेकर एक अलग से फिल्म बनाने वाले है| अगर ऐसा है तो लोकेश ने अपने cinematic universe को एक बहोत बड़े मुकाम पर ले जाना चाहते है|

Thalapathy 67 movie , Thalapathy 67 movie  film
Thalapathy 6 movie poster

Thalapathy 67 movie इस 2022 के आखिर तक रिलीज़ होने संभावना है। कहानी क्या होगी वो तो फिल्म देखने के बाद ही पता चला चलेगा और ठीक भी है वरना कहानी पहले से ही पता हो तो फिल्म देखने में उतना मजा नहीं आता जब कहानी पता हो|

Irumbu Kai Mayavi: Suriya

vikram 2 में suriya का लास्ट में एक cameo रोल है जोकि vikram 3 में expand होगा| लेकिन लोकेश कनगराज vikram 3 से पहले ही suriya को अपनी science fiction फिल्म के sign कर चुके है| इस फिल्म का नाम होगा, Irumbu Kai Mayavi(इरुम्बु काई मायाविक) यानी लोहे के हाथ का भ्रम|

Irumbu Kai Mayavi movie, Irumbu Kai Mayavi film, Irumbu Kai Mayavi suriya
Irumbu Kai Mayavi

Irumbu Kai Mayavi movie “The Steel Claw” नाम के एक कॉमिक नावेल से प्रेरित है| फिल्म में एक ऐसे व्यक्ति की कहानी दिखाई गयी है जो एक एक्सीडेंट में अपना एक हाथ खो देता है| और फिर उसे लोहे का एक robotic हाथ लगा दिया जाता है, और दुश्मनों से लड़ता है|

Unnamed Movie: Ram Charan

july 2022 में लोकेश कनगराज ने तेलुगु सुपरस्टार राम चरण से मुलाकात की थी और उन्हें अपनी आने वाली फिल्म की कहानी सुनाई थी। और फिर थोड़े ही दिनों बाद लोकेश ने एक interview में बताया था की राम चरण के साथ जल्दी ही उनकी एक फिल्म आने वाली है| जिसकी आधिकारिक घोषणा जल्द ही होने की उम्मीद है। राम चरण, जो वर्तमान में RC 15 नामक आगामी फिल्म के लिए शंकर के निर्देशन में काम में व्यस्त हैं, अपनी अगली फिल्म के लिए लोकेश कनगराज के साथ उनके cinematic universe में काम करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Rolex: Suriya

karthi की viruman के ट्रेलर लांच के दौरान, suriya और karthi ने बहोत से हिंट दिए थे की Vikram में जो Suriya का rolex वाल जो cameo था| उसके ऊपर फिल्म आ सकती है| जिसमे Rolex (suriya) और Dilli (karthi) की दुश्मनी दिखाई जायेगी|

rolex movie, relex film, rolesx suriya
rolex movie: suriya

तो दोस्तों ये थी Lokesh Kanagaraj के cinematic universe की कुछ आने वाली फिल्मे और भी जैसे ही इनकी फिल्मे आती रहेगी| हम आपको अपडेट करते रहेंगे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here