Railway Recruitment Exam Dates

सरकार के द्वारा RRB NTPC & Group D 2020 की Exam Date बताना, छात्रों की एक बड़ी जीत मानी जा रही है. NTPC और Group D मिलाकर क़रीब 1.40 लाख नौकरिया निकाली गई है|

रेलवे भर्ती बोर्ड ने आज शिक्षक दिवस के दिन, करीब डेढ़ साल बाद इस परीक्षा कि तारीख घोषित की है| ये परीक्षा तीन अलग अलग श्रेणियों में होगी| इन सभी भर्तियो के लिए आवेदन मार्च 2019 में ही पूरे हो गये थे| 1.40 भर्तियो के लिए लगभग 2.4 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन भरा था| और इन सभी विद्यार्थियों को बड़ी बेसब्री से इस परीक्षा की तारीख का इंतजार था|

लेकिन अब रेलवे ने घोषणा की है कि आरआरबी नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरीज (RRB NTPC) स्टेज – 1 की परीक्षा 15 दिसंबर 2020 से शुरू होगी। रेल मंत्री पियूष गोयल ने इस बात की जानकारी एक tweet से भी दी|

अपने tweet में उन्होंने लिखा है कि ‘रेलवे (Indian Railway) विभिन्न पदों की सभी 3 श्रेणियों के लिए भर्ती प्रक्रिया के आवेदनों की जांच पूर्ण कर चुकी है। विभिन्न पदों के लिए परीक्षाओं का आयोजन 15 दिसंबर से शुरू किया जाएगा।’

RRB NTPC के अंतर्गत level 1, isolated और ministerial categories में भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। जिसके द्वारा लाखों उम्मीदवारों को नौकरियां मिलेगी। इस परीक्षा के बारे में रेलवे जल्द ही और अधिक जानकारी जारी करेगा।

इन पदों के लिए लिए अभ्यर्थियों से 1 से 31 मार्च 2019 तक आवेदन मांगे गए थे। ये सभी परीक्षाएं अब 15 दिसंबर के बाद शुरू की जाएंगी। जल्द ही परीक्षा का पूरा कार्यक्रम भी जारी कर दिया जाएगा।

Also Read: FAU-G Game: PUBG मोबाइल का भारतीय प्रतिद्वंद्वी, जल्द ही हो रही है रिलीज़

उल्लेखनीय है कि रेलवे भर्ती परीक्षा की तिथि जारी करने की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर अभ्यर्थियों ने SSC और रेलवे की भर्ती परीक्षाएं कराने को लेकर लगातार मांग कर रहे थे। #SpeckUpForSSCRailwaysStudents के बाद शनिवार को हैश टैग #5Baje5Minutes ट्रेंड होने लगा। रेलवे और एसएससी भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी हैश टैग #5Baje5Minutes के साथ शनिवार शाम पौने पांच बजे तक 7 लाख से ज्यादा ट्वीट कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here