रॉबर्ट पैटिंसन अभिनीत एक नई बैटमैन फिल्म अक्टूबर 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी लेकिन आप जरुर जानना चाहेंगे की मूवी में कौन-कौन से कलाकार batman के किस किरदार को निभा रहे है| देखिये पूरी लिस्ट सिर्फ काम की बात पर|

2021 में एक नई बैटमैन फिल्म सिनेमाघरों में आ रही है और इस फिल्म में बहुत सारे खलनायक होंगे| निर्देशक मैट रीव्स की “द बैटमैन” में Bruce Wayne एक जवान कैप्ड क्रूसेडर के रूप में नजर आएंगे।

Zoë Kravitz, जेफरी राइट, एंडी सेर्किस और कॉलिन फैरेल इस मूवी में शामिल है। वार्नर ब्रदर्स के डीसी फैनडोम इवेंट के दौरान The Batman मेकर्स ने बताया कि “द बैटमैन मूवी” में इस बार विलन की ओरिजिन कहानी भी बताई जाएगी|

निचे देखिये आखिर कौन कौन से किरदार ऊपर दिए गए स्टार्स के द्वारा निभाए जा रहे है |

रॉबर्ट पैटिंसन बैटमैन फिल्म में भूमिका निभाने वाले आठवे कलाकार होंगे|

पैटिंसन का बैटमैन वो batman नहीं होगा जो आपने अभी तक देखा है| इस फिल्म में वो अभी तक इसी उधेड़बुन में है की दुनिया का सबसे महान जासूस कैसे बना जाए| जो इसे और भी खतरनाक बना देता है| लेकिन इस बार इस मूवी में batman की शुरूआती कहानी नहीं दिखाई जाएगी|

Andy Serkis नजर आएंगे बैटमैन के बटलर यानी अल्फ्रेड पेंन्यवर्थ

वैसे तो हमने अल्फ्रेड को ट्रेलर में नही देखा लेकिन एंडी सर्किस की आवाज़ जरूर सुनाई देती है। एंडी सर्किस मैट रीव्स के साथ “Planets of the Apes” में भी पहले काम कर चुके है।

Jeffrey Write बैटमैन मूवी में कमिश्नर James Gordon

जैसा की ट्रेलर में नजर आ रहा है। james gordon बैटमैन के साथ काम करते नजर आ रहे है।

ये भी पढ़े:- DC के फेंस के लिए खुशखबरी BEN AFFLECK, FLASH में BATMAN के रूप में कर रहे है वापसी

Zoë Kravitz बन रही रही है, सेलिना काइल

मैट रीव्स ने बताया कि ये वर्जन catwoman अभी तक बनी नही है। पहले ट्रेलर में बैटमैन catwoman को चोरी करने से रोकता हुआ दिख रहा हैं।

Colin Farell तो पहचान में ही नहीं आ रहे है| वो बने यही Oswald Cobblepot यानी पेंगुइन, बैटमैन का दुश्मन

OZ अभी किंगपिन बने नहीं है, और फिल्म के निर्देशक मैट बताते है की पेंगुइन को अपने आप को पेंगुइन कहलाना बिलकुल पसंद नहीं है|

Paul Dano बने बैटमैन के सबसे पुराने और दमदार विलन “Riddler”

DC FanDome में मैट रीवेस बताते है की बैटमैन फिल्म में गोथम शहर में पहली बार riddler दिखेगा| batman ट्रेलर में Riddler batman को चुनौती देता है एक पहली के जरिये| वो पहेली है:- एक झुटा आदमी मरता वक्त क्या कहेगा?

John Turturro बने है Carmin Falcone

Falcone वैसे तो ट्रेलर में नहीं दिखा लेकिन मेकर्स ने बताया है की The Batman में एक अहम् भूमिका निभा रहे है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here