दोस्तों क्या आपको पता है विक्रम वेधा में पहले शारुख खान को एप्रोच किया गया था? और फिर बाद में सैफ अली खान को विक्रम और आमिर खान को वेधा के रोल के लिए चूस किया गया| नमस्कार दोस्तों मैं हूँ आनंद और आप सभी का स्वागत है फिल्मी चौपाल में और इस विडियो में हम रिव्यु करेंगे सैफ अली खान और हृतिक रोशन की आने वाली फिल्म विक्रम वेधा के टीज़र के बारे में|

तो आईये, चलिए शुरू करते है ट्रेलर की शुरुआत होती है|एक जेल के अन्दर जन्हा सैफ अली खान यानी विक्रम और वेधा यानी हृतिक रोशन बैठे है, और हृतिक रोशन बोलते है की एक दम साफ़ शुद्ध हिंदी में और फिर अवधी एक्सेंट पकड़ने की कोशिश करते है और बोलते है की, और इसी बीच फिल्म के कुछ scene आते है जिसमे वेधा के भाई को दिखाया गया है, विक्रम के ख़ास दोस्त को दिखाया गया है| और फिर विक्रम वेधा का confront और फिर सैफ अली खान के कुछ स्लो मोशन scene हृतिक रोशन के कुछ स्लो मोशन scenes आते है|

Vikram vedha 2022 trailer reaction and review

इसमें सैफ अली खान SAME sacred game के सरताज सिंह जैसे ही लग रहे है| हाँ हृतिक रोशन का लुक और करैक्टर थोडा अलग है जिसके बारे में हम आगे बात करेंगे| फिर आता है टाइटल बिटवीन गुड एंड ईविल और एक scene जिसमे सैफ अली खान कन्फ्यूज्ड है|और हृतिक रोशन एक psychopath जैसे लग रहे है| और चारो तरह शायद गुंडों से घिरे हुए है|

फिर हम देखते है सैफ अली खान और राधिका आप्टे को, राधिका आप्टे इसमें बनी है वेधा की लॉयर और विक्रम यानी सैफ अली खान की वाइफ बनी है| और फिर सैफ अली खान और हृतिक के कुछ और वाइड to मीडियम शॉट्स फिर हृतिक रोशन दुबारा “हिंदी” में बोलते है लेकिन अगली ही लाइन में अवधी शुरू कर देते है| फिर हथोडा मारने वाला scene इसके बाद सैफ अलि खान को जगह जगह गोली मारते दिखाया है|

फिर हृतिक रोशन को लोगो को पागलो की तरह मार रहे है| गोलिया बरसा रहे है फिर कुछ रैंडम scene जिसमे हृतिक रोशन लोगो को मार रहे है और फिर आता है फिल्म का टाइटल कार्ड और आखिर में ओरिजिनल विक्रम वेधा का इकोनिंक baground स्कोर हमे सुनने को मिलता है| टीज़र में ज्यादा कुछ दिखाया नही गया है ये सोच कर की कही लोगो को कहानी के बारे में कुछ पता ना चल जाए|

इस टीज़र में हृतिक अवधी बोलने की कम से कम कोशिश तो कर रहे है लेकिन सैफ अली खान ने तो कुछ बोला ही नही है, उनका एक भी dialouge इस टीज़र में नही रखा गया है|
कुछ तो बुलवा देते भाई और इसको अगर compair करे र माधवन और विजय सेतुपति की विक्रम वेधा से तो ये फिल्म scene to scene कॉपी है, सिर्फ कुछ लोकेशन changes है, कुछ शॉट्स भी इस टीज़र में है जो हुबहू कॉपी है, ओरिजनल मूवी की हा करैक्टर changes दीखते है जैसे सैफ अली खान अपना वोही sacred games के सरताज सिंह का करैक्टर लेके आ गए है|

लेकिन हाँ हृतिक रोशन ने कुछ अलग करैक्टर पकड़ा है| इसमें वो कही से भी विजय सेतुपति की नक़ल मारते हुए नही दिख रहे है| जन्हा विजय सर का करैक्टर फिल्म में एक दम शांत और कॉंफिडेंट नज़र आता है वही हृतिक का करैक्टर पागल, सनकी नज़र आ रहा है|जो सिर्फ लोगो को मारे जा रहा है, विजय सेतुपति का करैक्टर जानता था मैं क्या कर रहा हूँ, आगे क्या करना है, इसका outcome क्या होने वाला है, लेकिन हृतिक रोशन की आँखों में पागल पन दिख रहा है| जो मजे के लिए ये सब कर रहा है| और हाँ वो हिंदी और अवधी लैंग्वेज में भी कंफ्यूज है| अब मैं आगे आपको बताऊंगा की ये फिल्म फ्लॉप क्यो होगी लेकिन इससे पहले बात करते है casting की

Table of ContentPage Contentss

Casting

बात करे इसकी casting की तो पहले इस फिल्म में शाहरुख़ खान को लिया जा रहा था लेकिन उन्होंने मना कर दिया| फिर इसके बाद सैफ अली खान और वेधा के रोल के लिए आमिर खान को कास्ट के लिए पक्का किया गया और जब covid की वजह से प्रोडक्शन लेट होने लगी तो स्क्रिप्ट में भी कुछ changes किये गए|

और आमिर ने 2020 में ये फिल्म छोड़ दी| और आखिर में लिया गया हृतिक रोशन को| फिर राधिका आप्टे आई और फिर आये रोहित शरफ जो बने है वेधा के छोटे भाई| इस फिल्म के डायरेक्टर्स पहले सैफ अली खान की जगह R माधवन को ही विक्रम के रोल के लिए लेना चाहते थे लेकिन माधवन बिजी थे अपनी फिल्म रोच्केतेरी में तो इसलिए वो इस फिल्म में नही आये|

इस फिल्म को शूट किया गया है अबू धाबी में Lucknow का सेट बनाकर जो originally बनाया गया था टाइगर जिंदा है की शूट के लिए | अबू धाबी में सेट लगाकर शूट इसीलिए किया गया क्योकि हृतिक रोशन Lucknow में शूट नही करना चाहते थे| लेकिन स्टूडियो ने बताया की health और protocol के चलते ये शूट अबू धाबी में की गयी थी| इस फिल्म को भी डायरेक्ट किया गया है Pushkar–Gayathri जी द्वारा जिन्होंने ओरिजिनल फिल्म को लिखा और डायरेक्ट किया था| आपको एक बात और बता दे की Pushkar–Gayathri एशिया के एक्लोते शादीशुदा फिल्म डायरेक्टर है | इस फिल्म को co-produce किया है Friday Filmworks, T-Series Films और Reliance Entertainment ने| फिल्म रिलीज़ होने वाली है 30 सितम्बर 2022 को|

The Controversy

तो दोस्तों जैसा की आपको पता है ये फिल्म रीमेक है 2017 में आई र माधवन और विजय सेतुपति statrrer विक्रम वेधा की| तो कुछ लोगो ने इसीलिए इस फिल्म को पहले से ही बायकाट करना शुरू कर दिया है| क्योकि लोग same चीज़, same कहानी नही देखना चाहते और बॉलीवुड वाले रीमेक बनाते रहते है इस चीज़ को लेकर भी लोग नाराज़ है|

फिर सबसे बड़ी बात इसमें सैफ अली खान है जिनकी बीवी ने कहा था की हमारी फिल्मे नहीं देखनी है तो मत देखो, किसी ने जबरदस्ती थोड़ी की है, तो लोग सैफ अली खान की बीवी से भी नाराज़ है, और इन दोनों ने अपने बच्चे का नाम एक मुग़ल आक्रान्ता के नाम रख दिया था तैमुर, कुछ लोग उस से भी नाराज़ है|

जो थोड़े बहोत कंगना के फेन अब बचे है वो हृतिक रोशन से नाराज़ है क्योकि हृतिक ने कंगना को बहोत तंग किया था और उसका carrier ख़राब करने की कोशिश की थी| जैसा की कंगना ने बताया था|

कुछ लोग हृतिक से इसीलिए नाराज़ है क्योकि उन्होंने लाल सिंह चड्ढा का समर्थन कर दिया था जबकि देश की जनता उस फिल्म का boycott कर रही थी| और कुछ लोग हृतिक से इसीलिए नाराज़ है क्योकि उन्होंने zomato के एक ad में हिन्दू देवी देवताओं का मजाक बनाया था|

तो ये सब कारण है की ये फिल्म फ्लॉप जाने वाली है क्योकि लोगो ने इसे अभी से बायकाट करना शुरू कर दिया है और ये फिल्म भो लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन की तरह फ्लॉप होगी| जैसा की लोग बोल रहे है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here